बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के कटैया रोड स्थित डॉ अमरनाथ झा के विवाह भवन परिसर में जेडीयू की सांगठनिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित विधानसभा प्रभारी शिवनंदन सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के मजबूती के लिए हर लोगों तक पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर तबके का विकास किया है। इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का काम है। वहीं बैठक में जिला प्रभारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा के साथ सभी कार्यकर्ताआें ने पर्यवेक्षण बैठक की समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत जेडीयू नेता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम विवाह भवन परिसर में ही संपन्न कराया जाएगा। जेडीयू नेता विनोद शंकर झा ने सभी कार्यकर्ताओं को जेडीयू के विचार से लोगों को अवगत कराने की बात कही। बैठक में जेडीयू नेता संजीव कुमार झा मुन्ना गणपति झा फिरन चौधरी अशोक कामत भोगेन्द्र मंडल रामगुलाम सहनी राम कृपाल चौधरी महेन्द्र महतो रविन्द्र ठाकुर दुर्गेश कुमार पासवान समेत कई जेडीयू कार्यकर्ता मौजूद थे।