बिहार चुनाव। कन्हैया मिश्रा-बिकास झा : शायद यह पहली बार ऐसा होगा कि किसी विधानसभा चुनाव के नतीजे को पूरा देश इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. चुनाव नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं, ऐसे में मैदान में किस्मत आजमा रहे सूरमाओं की धड़कनें तेज हो गई है.ओपिनियन पोल में महागठबंधन और एनडीए के लिए मिलाजुला नतीजा रहा. कुछ सर्वे में एनडीए के पक्ष में हवा होने की बात कही गई हो तो कुछ ने महागठबंधन की जीत का दावा किया. एक नजर वोटिंग से पहले हुए ओपिनियन पोल के नतीजों पर
आईबीएन/एक्सिस माई इंडियाआईबीएन के लिए एक्सिस माई इंडिया के महा-सर्वे में दावा किया गया कि एनडीए केवल 95 सीटों पर सिमट (±8) सकती है. जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन को 137 सीटें (±8) मिल सकती हैं. अन्य दलों को 11 सीटें (±3) मिल सकती है. .
जी न्यूजजी न्यूज ने अक्टूबर में बिहार के अलग-अलग हिस्सों में सर्वे किया. इसके मुताबिक, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 147 सीटें मिलेंगी. वहीं, एनडीए को 53.08 फीसदी वोट मिलेगा. जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन को केवल 64 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा. यहां तक कि महागठबंधन को 40.2 फीसदी वोट ही मिलेंगे. अन्य को 32 सीटें (6 फीसदी वोट) मिलने की उम्मीद है.
टाइम्स नाउ सी-वोटरइसी साल सितंबर में टाइम्स नाउ सी-वोटर के सर्वे में दावा किया गया कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 117 सीटें मिलेंगी. भाजपा की अगुवाई वाले इस गठबंधन को 43 फीसदी वोट मिलेगा. वहीं, जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन को 112 सीटें मिलेंगी. यहां तक कि महागठबंधन को 42 फीसदी वोट ही मिलेगा. अन्य को 14 सीटें (15 फीसदी वोट) मिलने की उम्मीद है.
एबीपी-नीलसनएबीपी-नीलसन के सर्वे में दावा किया गया कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 118 सीटें (39 फीसदी वोट) मिलेंगी. जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन को 122 सीटें (43 फीसदी वोट) मिलेगा. अन्य को 12 सीटें (18 फीसदी वोट) मिलने की उम्मीद है.
इंडिया टुडे-सिसेरोइंडिया टुडे-सिसेरो के सर्वे के मुताबिक, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 125 सीटें (42 फीसदी वोट) मिलने की उम्मीद है. वहीं, जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन को 106 सीटें (40 फीसदी वोट) मिलेगा. अन्य को 12 सीटें (18 फीसदी वोट) मिलने का अनुमान है.
न्यूज नेशनन्यूज नेशन के सर्वे में दावा किया गया है भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को 83 से 100 सीटें (38 फीसदी वोट) मिल सकती है. वहीं, जदयू राजद कांग्रेस के महागठबंधन को 125 से 129 सीटें (45 फीसदी वोट) मिल सकता है. अन्य को 2 से 4 सीटें (16 फीसदी वोट) मिलने की उम्मीद है.
सीएसडीएस-इंडियन एक्सप्रेससीएसडीएस इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सर्वे में यूं तो किसी भी राजनीतिक दल अथवा महागठबंधन के सीटों का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन इसमें वोट शेयरिंग का अनुमान है. एनडीए को 42 फीसदी, महागठबंधन को 38 फीसदी और अन्य को 20 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.