इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पुलिस महकमें से निकलकर समाने आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने राज्य के डीएसपी स्तर के 22 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें बेनीपट्टी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी का भी तबादला हुआ है, नेहा कुमारी का स्थानांतरण बलिया (बेगूसराय) के डीएसपी के रूप में हुआ है।
वहीं दरभंगा ट्रैफिक के डीएसपी दिवेश को बेनीपट्टी का नया डीएसपी बनाया गया है। इस संबंध में सोमवार 4 मार्च को बिहार सरकार की गृह विभाग के आरक्षी प्रशाखा ने अधिसूचना जारी की है।