बेनीपट्टी(मधुबनी)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी जारी है। शनिवार को बेनीपट्टी बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी डॉ रवि रंजन और बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने संयुक्त रुप से फोर्स के ठहराव स्थल के लिए चिन्हित स्कूलों का जायजा लिया।
1
इस दौरान अधिकारियों ने स्कूल का किचेन शेड की स्थिति, शौचालय की साफ-सफाई, बिजली की उपलब्धता, आवाजाही योग्य मार्ग, आसपास की स्थितियों का अवलोकन किया।
2
बीडीओ डॉ रंजन ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की टुकड़ी आएगी। जिसके ठहराव के लिए बेनीपट्टी के तिसियाही मिडिल स्कूल, बसैठ का हाई स्कूल, लोहा हाई स्कूल, त्योंथ पंचायत सरकार भवन,परौल का पंचायत सरकार भवन और अरेर मिडिल स्कूल को चिन्हित किया गया है। उसी के मद्देनजर स्थल पर जांच की गई है और सुविधाओं की पड़ताल की गई है। जहां सुविधा का अभाव होगा, वहां की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को दी जाएगी।
Follow @BjBikash