बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 98 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी पुलिस ने बेहटा पश्चिमी से राम सागर राम को आठ बोतल नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
1
वहीं, पुलिस ने दूसरी कार्रवाई थाना क्षेत्र के डीहलीशेर पर की। जहां विंदेश्वर सदा घर में शराब रखकर चोरी छिपे बिक्री करता था। जिसकी भनक पुलिस को लग गयी। सूचना मिलते ही बेनीपट्टी पुलिस मौके पर पहुँच कर छापेमारी की।
2
जहां पुलिस की रेड की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया। पुलिस ने शराब की 90 बोतल जब्त कर ली और मामले में कांड अंकित कर लिया। बेनीपट्टी एसएचओ गौतम कुमार ने बताया कि, शराब बरामदगी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। फरार कारोबारी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow @BjBikash