बिहार चुनाव। बिकास झा-कन्हैया मिश्रा : बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में लोगों ने जमकर मतदान किये। शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुअा। विस्तार से देखें तो सुपौल में 58.60 प्रतिशत, अररिया में 62 प्रतिशत, किशनगंज में 61.54 प्रतिशत, पूर्णिया में 62.95 प्रतिशत, कटिहार में 67.27 प्रतिशत, मधेपुरा में 57.84 प्रतिशत, सहरसा में 50.78 प्रतिशत मतदान की खबर है।
इसके अलावा मधुबनी में 55.87 प्रतिशत और दरभंगा में 58.27 प्रतिशत मतदान की खबर है। अररिया जिले में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 65 के पास ग्रामीणों व जवानों में झड़प के बाद स्थिति नियंत्रण में।
खबर कटिहार जिले से भी है। यहां के कदवा विधानसभा क्षेत्र में समेली ब्लॉक के चकला मौलानानगर के बूथ नंबर 22 पर बीडीओ ने लाठी चार्ज कराया। इसमें पांच लोग घायल हो गए जबकि इस कारण 15 मिनट मतदान कार्य प्रभावित रहा।मधुबनी जिला जन संपर्क अधिकारी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 49 पर चुनावी डयुटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवान रंगलाल मीणा की दिल का दौरा पड़ने से मृत्य हो गयी. दरभंगा जिले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हावी बउआर गांव में मतदान केंद्र संख्या 34 पर तैनात मतदानकर्मी बिंदेश्वर साह की दिल का दौरा पड़ जाने से मौत हो गयी.
संवाददाता के मुताबिक एक युवक दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी वहां चुनाव कार्य में तैनात फोर्स ने उसको रोकते हुए पिटाई भी कर दी। इससे गुस्साए लोग हंगामा करने लगे और भीड़ बढ़ने लगी। इसको देखते हुए बीडीओ राघवेंद्र के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालांकि अब स्थिति सामान्य है।
रानीगंज विस के मझवा पूरब स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 230 के मतदाताओं ने बिजली और सड़क को लेकर किया वोट बहिष्कार। डीएम व एसपी के समझने बुझाने पर करीब 11.45 बजे शुरू हुआ मतदान। हायाघाट के जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी की गाड़ी से एक मोटरसाइकिल सवार के जख्मी होने की सूचना है।घटना बहेड़ी थाना के महुली चौक की है।जख्मी की पहचान शिवकुमार मंडल ग्राम महुली के रूप में की गयी है।जख्मी को गामी अपने गाड़ी से डीएमसीएच ले गए हैं।
इधर, मधेपुरा में जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने वोट डाला। वोट डालने के बाद बाहर निकलकर उन्होंने सीधे राजग और भाजपा पर निशाना साधा। वोट देने वालों में विधायक तार किशोर प्रसाद भी हैं। वहीं अररिया से सांसद तसलीमुद्दीन ने भी वोट डाला। सुपौल के कोशीकॉलोनी में बूथ नंबर 125 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सुबह दस बजे अपना मत डाला। बाहर निकलकर उन्होंने कहा, भाजपा NDA के साथ मिलकर 2/3 सीटों से सरकार बनाने जा रही है।