बिहार चुनाव। कन्हैया मिश्रा - बिकास झा : बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए राज्य के नौ जिलों मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा के कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज जारी मतदान में 12 बजे तक 31.80 फीसदी वोटिंग हुई है वहीं 11 बजे तक 24.29% मतदान रिकॉर्ड किया गया था।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण जारी है और अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। सुबह 9 बजे तक 11.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।सुबह सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बिहार की जनता से अपील की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, आज बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में सभी मतदाताओं से अपील है कि भारी संख्या में मतदान करें।

पांचवे चरण के पहले दो घंटे में बेनीपट्टी सीट पर 8 व हरलाखी सीट पर 12 प्रतिशत मतदान >>