बिहार चुनाव। कन्हैया मिश्रा - बिकास झा : बिहार विधानसभा चुनावों का आज आखिरी पड़ाव है। पांचवें और अंतिम चरण की 57 सीटों पर वोटिंग चालू है। जिसमे बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में पहले दो घंटे में 8 प्रतिशत व हरलाखी सीट पर 12 प्रतिशतमतदान हुआ है। जबकि पांचवे चरण के सभी सीटों पर शुरुआती पहले घंटे में 5.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पांचवें चरण में नौ ज़िलों के 57 सीटें हैं, जिनमें मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया,किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बजे तक 8 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में बेनीपट्टी विधान सभा के सरिसब सहित 3 मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॅनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया है।
आज 827 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा। इनमें कई बिहार कैबिनेट के कई मंत्री और बड़े चेहरे शामिल हैं, जिनमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, नौशाद आलम, बीमा भारती, लेसी सिंह, दुलालचंद गोस्वामी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव जैसे नाम शामिल हैं। बेनीपट्टी व हरलाखी विधानसभा क्षेत्र प्रमुख उम्मीदवार : बेनीपट्टी - विनोद नारायण झा , भावना झा, कृपानन्द झा हरलाखी - बसंत कुशवाहा, साबिर अहमद, शालिग्राम यादव, रामाशीष यादव, रामनरेश पाण्डेय पिछले विधानसभा चुनावों को देखें तो इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि इस बार तस्वीर कुछ अलग है। 2010 के चुनावों में बीजेपी और जेडीयू साथ में थे। उस दौरान उपेंद्र कुशवाहा की लोक समता पार्टी और मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का जन्म नहीं हुआ था। इस चरण में मुस्लिम फ़ैक्टर और मिथिलांचल पर सबकी नज़र रहेगी। सीमंचल में 6 सीटों पर हैदराबाद से सांसद असुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में है। बिहार- पांचवें दौर के चुनाव की मुख्य बातें विधानसभा सीटें- 57 कुल ज़िले- 9 कुल उम्मीदवार- 827 कुल महिला उम्मीदवार- 59 कुल मतदान केंद्र- 14061 मतदातापुरुष- 8165505 महिला- 7326426 अन्य- 438 कुल- 15492369 कौन कितनी सीटों पर पार्टी सीटें बीजेपी- 38 एलजेपी- 11 आरएलएसपी- 5 हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा- 3 कांग्रेस- 12 जेडीयू- 25 आरजेडी- 20
पांचवा चरण प्रमुख उम्मीदवार : कोचाधाम - अख़्तरुल ईमान - एआईएमआईएम - प्रदेश अध्य
क्षझंझारपुर - नीतीश मिश्रा - बीजेपी - पूर्व मंत्री और जगन्नाथ मिश्र के बेटे
कदवा - शकील अहमद ख़ान - कांग्रेस - एआईसीसी सचिव
दरभंगा (ग्रामीण) - नौशाद आलम - हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा - पूर्व मंत्री
अलीनगर - अब्दुल बारी सिद्दीक़ी - आरजेडी - विपक्ष के नेता
बहादुरपुर - भोला यादव - आरजेडी - लालू के ख़ास चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ लक्ष्मणन के मुताबिक, भारत-नेपाल सीमा को सील कर चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनात किए गए हैं। केन्द्रीय सुरक्षा बलों (सीआरपीएफ) तथा राज्य पुलिस की 1,033 कंपनियां नियुक्त की गई हैं। 5,518 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। इन क्षेत्रों में दो हेलीकॉप्टरों तथा तीन ड्रोनों की तैनाती की गई है। इस चरण में जिन नौ जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक, जबकि दो विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर और महिषि में दोपहर 3 बजे तक मतदान कर सकेंगे। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए अब तक चार चरणों का मतदान हो चुका है। पांचवें चरण के मतदान के बाद सभी सीटों की मतगणना आठ नवंबर को होगी।