बिहार चुनाव। बिकास झा : बिहार में विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज में वोटिंग से महज एक दिन पहले बीजेपी के गाय पर दिए गए विज्ञापन पर नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इस विज्ञापन में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह और कांग्रेस के सिद्धरमैया पर हमला करते हुए एक बार फिर बीफ मामले को हवा दी है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि आपके राज में गाय के अपमान पर आप चुप क्यों हैं? इस ऐड में नीतीश कुमार को उनके महागठबंधन साथियों द्वारा बीफ (गाय के मांस) को लेकर दिए गए बयानों के लिए 'लताड़ा' गया है। ऐड में एक लड़की गाय को गले लगाए हुए भी दिखाई जा रही है।
विज्ञापन में नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री जी आपके साथी हर भारतीय की पूज्य गाय का बार-बार अपमान कर रहे हैं और आप चुप हैं?
वहीं विपक्ष ने इस विज्ञापन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि गाय को चुनाव के पोस्टर में दिखाना, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इसके लिए उनका निलंबन भी हो सकता है, विपक्ष ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत भी दर्ज कराई। इस ऐड को सोशल मीडिया पर जिन्होंने शेयर किया है, उनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी हैं।
ट्वीट में केजरीवाल ने पूछा है इस विज्ञापन को किसने दिया है, बिहार में किनारे के नेताओं ने या बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने। एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लोगों से नीतीश कुमार को वोट देने की अपील की है।


BNN न्यूज़ का आप सभी मतदाता बंधुओं से अपील करता है की लोकतंत्र के इस महान पर्व में अवश्य भाग लें। मतदान अवश्य करें, और दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें।