बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:पांचवे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए गृह विभाग ने बेनीपट्टी अनुमंडल में दो अतरिक्त एसडीपीओ की प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना जारी की है।जारी अधिसूचना के अनुसार गया जिले के अपर पुलिस अधीक्षक बलीराम चैधरी व समस्तीपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अमीर जावेद को बेनीपट्टी अनुमंडल में प्रतिनियुक्त किया गया है।सांप्रदायिक रुप से संबेदनशील अनुमंडलों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए ये आदेश जारी किये गये है।वहीं जहानाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह को भी गृह(आरक्षी) विभाग ने मधुबनी के सदर अनुमंडल में प्रतिनियुक्त किया है।जारी आदेश के अनुसार ये सभी पदाधिकारी आगामी 4 नवंबर से 6 नवंबर तक अनुमंडल में बने रहेंगे।