बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बिहार का विकास एनडीए के शासनकाल में ही होगा.बिहार में नीतीश-लालू से हाथ मिलाकर बिहार का विकास नहीं कर सकते है.दोनों नेताओं को बिहार की जनता ने मौका दिया तो ये लोग सिर्फ आंकडेबाजी का खेल तो दूसरे के शासनकाल में बिहार में जंगलराज कायम हो गया.उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के एकतारा उच्च विद्यालय में एनडीए के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा.श्रीमति ईरानी ने कहा कि जब कांग्रेस-राजद और नीतीश के जदयू को 60 वर्ष दिये तो ये लोग विकास नहीं कर सके तो ये अब क्या विकास करेंगे.उन्होंने लालू-नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि लालू बिहार के प्रसिद्ध चारा घोटाले में फंसे तो उन्हें अपनी अंगूठा छाप पत्नी की याद आयी,सारे नेताओं को किनारे कर उन्हें सीएम बना दिया.वहीं केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता के प्यासे है,जो लालू-नीतीश एक-दूसरे के खिलाफ राजनीति करते रहे है,ऐसी क्या मजबूरी हो गयी कि जंगलराज का नारा देने वालें नेता एक हो गये.वहीं श्री यादव ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि जो लालू अपने शासनकाल में यादवों का विकास नहीं कर सके,वे अब यादवों के विकास करने की बात करते है.कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविन्द झा दादा ने किया तो मंच संचालन संजय मिश्र ने किया.मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बचनू मंडल,सुधीर पासवान,कृष्णेश्वर ठाकुर,राघवेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.