बेनीपट्टी प्रखंड के चार पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। बेतौना पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन करने वाली रिंकू देवी ने अपना नाम वापस लिया है। इस तरह से बेतौना पैक्स पंचायत में अब अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार प्रभात कुमार कर्ण व गुलाब मंडल हैं।
1
वहीं कटैया पैक्स पंचायत से दो नरेश झा व झुन्ना देवी उम्मीदवार हैं। जबकि नगर पंचायत बेनीपट्टी से निःवर्तमान अध्यक्ष योगीनाथ मिश्र व नगर पंचायत बेहटा पैक्स से निःवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार झा निर्विरोध रहे। दोनों पैक्स पंचायतों में एक ही नामांकन दाखिल हुए थे। इसकी औपचारिक घोषणा 9 अप्रैल को की जाएगी। 9 अप्रैल को ही बेतौना व कटैया पैक्स पंचायत के पैक्स मतदाता मतदान करेंगे जो कि कटैया पैक्स में 1381, बेतौना में 1353 मतदाता हैं।
2