1
मिली जानकारी के अनुसार साहरघाट थाना के सलेमपुर गांव के राजकुमार कामत की पत्नी मंजू देवी बुधवार को अपने पुत्र आकाश कुमार कामत के साथ स्कूटी से पैसा निकासी के लिए बेनीपट्टी के पीएनबी बैंक आयी। जहां से पचास हजार रुपये निकासी कर पैसे को बैग में रखकर झोला में रख दिया।
2
महिला पैसा निकासी कर पुत्र के साथ स्कूटी से गांव जा रही थी। जहां बंधन बैंक के निकट पीछे से बाइक पर सवार दो असामाजिक तत्वों ने महिला के स्कूटी को आगे से रोक दिया। इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने महिला के हाथ पर झपट्टा मारकर रुपये छिनतई कर फरार हो गया। घटना दिनदहाड़े हुई है।
असामाजिक तत्वों के बदमाशी से महिला सड़क पर गिर गयी और जख्मी हो गयी। उधर, छिनतई की घटना की जानकारी डायल 112 की टीम को दिया गया। जहां मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जख्मी महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर, महिला के द्वारा बेनीपट्टी थाना में छिनतई को लेकर आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है।
Follow @BjBikash