बेनीपट्टी(मधुबनी)। फोर्टीफाइड चावल के प्रति लोगों में जुड़ी भ्रांतियां को दूर करने के लिए बुधवार को बेनीपट्टी ब्लॉक के समीप प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा ने पीडीएस विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एमओ श्री झा ने पीडीएस विक्रेताओं से फोर्टीफाइड चावल को लेकर जानकारी ली। इस दौरान पीडीएस विक्रेताओं ने कहा कि, फोर्टीफाइड चावल को लेकर लोगों में काफी भ्रांतियां है। लोग इसे प्लास्टिक का चावल कहकर लेने से इंकार करते है।
1
पीडीएस विक्रेताओं की समस्या को सुनने के बाद एमओ ने कहा कि, फोर्टीफाइड चावल स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है। इसमें पोषक गुण है। क्योंकि, इसमें आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी जैसे पोषक तत्व मिलाए जाते है। आयरन अनीमिया से बचाव करता है। फोलिक एसिड से खून बनता है। ये चावल हर लिहाज से उचित और उत्तम है।
2
एमओ ने कहा कि, उपभोक्ताओं को सही तरीके से जागरूक करें, ताकि, लोग फोर्टीफाइड युक्त चावल का उठाव करे और इसका सेवन करे। एमओ ने कहा कि फोर्टीफाइड चावल का उपयोग भारत ही नहीं, बल्कि कई देश में हो रही है। इस चावल से कुपोषण को दूर किया जा सकता है। इसलिए, फोर्टीफाइड चावल आंगनबाड़ी केंद्र पर भी उपलब्ध कराया जाता है।
बैठक में पीडीएस संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद गुप्ता, आपूर्ति कार्यालय कर्मी आनंद कुमार, पीडीएस विक्रेता महिमा कांत झा, पवन पाठक, विनोद पांडेय, पिंटू झा, ललित यादव, राजू झा, सुकेश झा, नीतीश झा, पलटन राम, दीपक झा, गंगाधर महतो, विनय झा, संजय महतो, सहित दर्जनों पीडीएस विक्रेता मौजूद थे।
Follow @BjBikash