बेनीपट्टी प्रखंड के बरहा गांव में आगामी 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। राष्ट्रीय कथावाचक पंडित पू. पं. गोपाल शास्त्री जी द्वारा यह कथावाचन होगा।
1
इस बाबत जानकारी देते हुए ग्रामीण पूर्व प्राचार्य प्रो. कमलेश्वर ठाकुर ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा को लेकर तैयारी जोरों पर है। 20 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शिवशक्ति मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकलेगी। विद्वान् पंडितों के द्वारा विधि विधान के कलश स्थापित करने के साथ पूजा होनी है। जिसके बाद उसी दिन 20 अप्रैल से प्रतिदिन दिन के 3 बजे से शाम के 6 बजे तक राष्ट्रीय कथावाचक पंडित पू. पं. गोपाल शास्त्री जी द्वारा श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा। जो कि गांव के शिव शक्ति मंदिर से ही सटे भूखंड में कथा को लेकर पंडाल का निर्माण हो रहा है। कार्यक्रम में बरहा सहित आस पास के गांवों के काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
2