बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा ने सोमवार को डुमरा गांव के अग्निपीड़ितों से भेंट की और सांत्वना दी। पूर्व मंत्री सह विधायक डुमरा के वार्ड नं-14 के अनुसूचित जाति के मुहल्ले पहुँच कर सभी आठ अग्निपीड़ितों से मिले और घटना की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल पीड़ितों को अंचल से आवंटित पॉलीथिन सीट पीड़ितों को उपलब्ध कराया और सीओ को दो दिनों के अंदर मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया।

1

विधायक पन्नी देकर भी संतुष्ट नजर नहीं आये तो उन्होंने मौके से बीडीओ महेश्वर पंडित को फोन लगाया और पूछा, आवास योजना आखिर किस के लिए है? सभी पीड़ित का फूस का घर था, जो जल गया, कुछ नहीं आप इनलोगों का सर्वे कराये और जियो टैग कराये, ताकि, इनलोगों को आवास योजना का लाभ मिल सके। श्री झा ने कहा कि, एनडीए सरकार में किसी भी आपदा पीड़ितों को भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जाता है। 

2

सरकार के कोष पर पहला हक पीड़ितों का ही है।  वहीं, श्री झा ने लोगों से अभी के मौसम में सतर्कता से भोजन पकाने की अपील की, कहा कि, भोजन पकाने के तुरंत बाद पानी से सभी चिंगारी को बुझा दे, ताकि, हवा के संपर्क में आने के बाद कोई घटना न कर पाए। गौरतलब है कि रविवार की दोपहर चिंगारी के कारण भीषण अगलगी की घटना हो गयी। जहां आठ परिवारों का घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। अगलगी में करीब बीस लाख की संपत्ति की क्षति हुई। इस दौरान जेडीयू नेता बचनू मंडल, भाजपा के शालिग्राम झा, जयसुन्दर मिश्रा, धनेश्वर राम, पप्पू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post