बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीपीओ निशिकांत भारती ने विधि व्यवस्था, आगामी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने, सघन वाहन जांच अभियान तेज करने, रोको टोको अभियान को गति देने, नियमित और ससमय गश्ती करने, लंबित वारंट और कुर्की जब्ती का तामिला करने और लंबित कांड का निष्पादन में तेजी लाने सहित कई अन्य मसलों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
1
एसडीपीओ निशिकांत भारती ने सभी एसएचओ को होली पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और हुड़दंगियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। वहीं, शराब माफियाओं और कारोबारियों पर नकेल कसने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि, होली में सभी जगहों निगरानी रखनी है। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
2
बैठक में एसडीपीओ ने गृहभेदन होने पर चिंता जाहिर करते हुए सभी एसएचओ को रोको टोको अभियान को गति देने का निर्देश दिया, कहा की, संदिग्ध दिखने पर सत्यापन करे। इस तरह के मामलों में संलिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी करे। बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज वर्मा, बेनीपट्टी एसएचओ, अरेर, खिरहर, मधवापुर, साहरघाट, बिस्फी, हरलाखी सहित अन्य थानों के एसएचओ और रीडर अरविंद कुमार मौजूद थे।
Follow @BjBikash