बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी क्षेत्र में चोरी की घटना नहीं रुक रही है। बीती रात अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, चोरों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
1
मिली जानकारी के अनुसार दहिला गांव के सरोज कुमार मिश्रा गत कुछ दिन पूर्व दिल्ली चले गए। सुने घर को देख चोरों ने बीती रात मुख्य गेट के ताला को तोड़कर घर में प्रवेश कर गया और दो कमरों का ताला तोड़कर गोदरेज व अन्य जगहों को खंगाल कर लाखों के जेवरात और कीमती कपड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। उधर, मंगलवार की सुबह घर में चोरी होने की सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी जानकारी सरोज मिश्र और पुलिस को दी।
2
सूचना मिलते ही अरेर थाना के एसएचओ नेहा निधि दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान घर में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया, जहां कुछ युवक घर में चहलकदमी करते दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में कैद युवकों को फिलहाल पहचान कराया जा रहा है। उधर, पारिवारिक सूत्रों की माने तो घर से करीब बीस लाख से अधिक मूल्य की क्षति चोरी में हुई है। इस संबंध में एसएचओ नेहा निधि ने बताया कि, एफएसएल की टीम को बुलाया गया था। जांच चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
Follow @BjBikash