बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी एसडीओ सह कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक मिश्रा ने कहा की, बेनीपट्टी में शांतिपूर्ण माहौल में होली को सम्पन्न कराना है। इसके लिए जरूरी है कि, हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाए, किसी को जबरन रंग अथवा अबीर न लगाएं।
1
खासकर, उस दिन जुमा है, इसका भी ख्याल रखना होगा। वहीं, एसडीपीओ निशिकांत भारती ने कहा की, डीजे पर पूर्ण पाबंदी है। इसका हर हाल में कठोरता से पालन कराया जाएगा। अगर कही डीजे बजायी गयी तो संचालक और होली आयोजक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने कहा कि, समाज में भाईचारा और शांत वातावरण कायम रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगा। हुड़दंगियों पर भी कार्रवाई होगी, जो सड़कों पर बिना वजह तेजी से बाइक चलाते है और खुद के साथ दुसरो को भी क्षति पहुँचाना चाहते है।
2
एसडीपीओ ने कहा कि, आपस मे शांतिपूर्ण माहौल में रंग अबीर लगाकर पर्व सम्पन्न कराये। ऐसा कोई कार्य नहीं करे, जिससे माहौल में तनाव हो या किसी को क्षति हो। वहीं, डीएसपी ने डीजे संचालकों को पूर्व से ही नोटिस देने का निर्देश दिया।
बैठक में बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ धर्मदेव चौधरी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर शिव शरण साह, रूपण साह, शौकत अली नूरी, संतोष झा, प्रदीप झा बासु, संतोष चौधरी,लाल चौधरी, योगेंद्र यादव, नथुनी राम सहित कई लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash