बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के बिरौली गांव के शिक्षाविद डॉ गंगा प्रसाद यादव शिक्षा विभाग में व्याप्त गड़बड़ियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इसके लिए उन्होंने बाकायदा मांगपत्र आमजनों के बीच वितरण किया है। डॉ गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि, उनके गांव में अवस्थित मध्य विद्यालय में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गई है।
1
जिससे अध्यनरत छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने कहा कि, हमारी मांग है कि स्कूल की पूर्व प्रभारी प्रधान शिक्षिका के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर राशि निकासी कर ली गयी। उक्त राशि को सूद समेत बसूली की जाए। उक्त स्कूल को प्लस टू के दर्जा हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजे जाने, स्कूल में चार अन्य शिक्षकों की पदस्थापना, भवन निर्माण कराये जाने,जिला शिक्षा पदाधिकारी के अधीनस्थ सभी संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ न्यायिक जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
2
डॉ यादव ने बताया कि, वे 24 से 29 मार्च तक धरना देंगे। मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर 21 से 26 अप्रैल तक अनशन करेंगे, फिर स्कूल के सभी वर्गों में तालाबंदी कर सड़क पर स्कूल संचालन कराएंगे। उन्होंने बताया कि, उन्होंने मांग पत्र को संबंधित पदाधिकारियों को भी भेज दिया है।
Follow @BjBikash