बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में आयोजित हो रहे बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब के द्वारा 16वें सीजन के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज 5 जनवरी को खेला जाएगा।
1
यह मुकाबला गोलू 11 कोरियाही व उत्तम हैंडलूम रुन्नीसैदपुर के बीच दिन के 12.30 बजे से खेला जाएगा। ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल में पहुंची है। इस लिहाज से दर्शकों को भी आज होने वाले फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार है। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पटना के सुप्रसिद्ध चिकित्सक, बिहार भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ बी झा मृणाल, एमएम इमरजेंसी के निदेशक मृत्युंजय शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
2
आज होने वाले इस मुकाबले में ना सिर्फ टीम व खिलाड़ियों के लिए इनामों की बारिश होने वाली है बल्कि दर्शकों के लिए भी कैच लेने पर पूर्व के मैचों की भांति उपहार मिलने वाला है। अंतिम सेमीफाइनल मुकाबले में अपने अंपायरिंग से लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाले राहुल भानु व संतोष कुमार की भी मौजूदगी का दर्शकों को इंतज़ार है। इस आयोजन को सफल बनाने में टूर्नामेंट के संयोजक संतोष झा, चुन्नू मिश्रा, विभूति झा, छोटू झा, राहुल झा, आलोक झा, कृष्णा पंजियार, श्रीमन मिट्ठू, लालू यादव, रोहित राम, गोपाल सहित पूरी समिति जोर शोर से लगी हुई है।
Follow @BjBikash