बेनीपट्टी(मधुबनी)। भीषण गर्मी का सितम जारी है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में पंखा की व्यवस्था नहीं होने से स्कूलों के छात्रों की स्थिति दयनीय हो जाती है। खासकर, छोटे-छोटे बच्चों के वर्गों में अधिक बच्चे होने से अधिक परेशानी हो रही है। इस परेशानी से स्कूल के शिक्षक भी अछूते नहीं है।
1
बेनीपट्टी प्रखंड के परकौली पंचायत के मध्य विद्यालय में भी पंखा नहीं होने की शिकायत सामने आई है। जहां स्कूली बच्चों ने युवा राजद नेता ओमप्रकाश यादव से शिकायत की। जिसके बाद राजद नेता स्कूल पहुँच कर जायजा लिया तो बच्चों की शिकायत सही पाया। जिसके बाद बीइओ को फोन लगाकर बच्चों की समस्याओं से अवगत कराया।
2
ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बीइओ को सब कुछ जानकारी दी गयी। जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया है कि एचएम से बात कर समस्या का निदान किया जाएगा।
Follow @BjBikash