बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक प्रारंभ होते ही सदस्य विष्णुदेव यादव द्वारा व्यवस्था का प्रश्न उठाते अध्यक्ष से जानना चाहा कि किस नियम के तहत जिला परिषद के पति बैठक में शामिल होते हैं ? इस पर अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त करने बाद अगले बैठक में इसकी जानकारी दी जायेगी। सदस्य बचनू मंडल द्वारा कहा गया गत बैठक का अनुपालन अद्यतन नही होना खेद का विषय है।
1
साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों से नियम संगत कार्य करने के अतिरिक्त व्यवहारिक रहने का भी आग्रह किया। जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारा गैस एजेंसी से होम डिलीवरी के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूली का मामला उठाया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया । इस पर एडीएसओ द्वारा सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच करायी जायेगी। सदस्य संजीव कुमार झा मुन्ना के द्वारा बताया गया कि लगातार जबसे बैठक होती रही है उसमे रेट और वेट की समस्या हमेशा से उठती रही है परंतु इसके लिए सभी को मिलकर आमजन को जागरुक करना पड़ेगा जिससे समस्या का स्वत: हल हो जायेगा।
2
सदस्य जय सुन्दर मिश्र द्वारा बताया गया कि बेनीपट्टी गोदाम में बिना वजन कराये ही डीलर को अनाज दिया जाता है। इसे ट्रक से ही अनलोड कर दिया जाता है इस मामले की जांच करायी जाय। साथ ही गैस डिलेवरी करने वाले सभी वाहनों पर फ्री होम डिलेवरी आगे और पीछे लिखवाया जाय ताकि आम लोगों को भी यह जानकारी मिल सके। सदस्य ताजुद्दीन द्वारा बिस्फी प्रखंड से अनुमंडल के बीच पेट्रोल पंप खोलवाने का अनुरोध किया गया।
सदस्य कृपानंद झा आजाद के द्वारा बताया गया कि पंचायत अनुश्रवण समिति को सक्रिय किया जाए तथा पेट्रोल पंप पर सभी बुनियादी सुविधाएं आम जन को मिले यह सुनिश्चित हो।
सदस्य आनंद कुमार झा द्वारा मांग की गयी कि किस प्रकार आम कार्डधारी का नाम बिना किसी सूचना का राशन कार्ड से हटा दिया जाता है इसकी जांच की जाय।सदस्या अलका झा द्वारा परजुआर पंचायत में गैस एजेंसी खुलवाने की मांग की गयी। सदस्य अनिता कुमारी द्वारा आरोप लगाया गया कि गोदाम में अनाज सही वजन में नहीं मिलता है तथा राशनकार्ड बनाने में आमजनों को काफी कठिनाई होती है इस पर ध्यान दिया जाय।
जिला परिषद सदस्या रीना देवी, प्रियंका चौधरी ने लिखित में अपनी बात रखी। सभी सदस्यों द्वारा उठाये गये सवाल पर एडीएसओ के द्वारा जबाब दिया गया। बैठक में एमओ रोहित रंजन झा, एमओ हरलाखी प्राणनाथ मुन्ना, एमओ मधवापुर , चारो प्रखंड के सहायक प्रबंधक, गैस एजेंसी संचालक, मदन कुमार कर्ण, सुजीत झा, प्रदीप कुमार झा, जिला पार्षद अलका झा, प्रियंका चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Follow @BjBikash