बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल के डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रभारी डीएसपी विप्लव कुमार के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां प्रभारी डीएसपी ने अनुमंडल प्रक्षेत्र के थानेदारों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएसपी ने एसएचओ को हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं के शीघ्र उद्भेदन कर संलिप्त अपराधियो को गिरफ्तार करने को कहा।
1
डीएसपी ने कहा कि, सावन के पवित्र माह में श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाते है। इस दौरान विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए हर एहतियातन कार्रवाई करे। ताकि, जलार्पण शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके।
2
प्रभारी डीएसपी ने सभी एसएचओ को फरार अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती और वारंट का तामिला कराने को कहा। उन्होंने सभी एसएचओ को सघन वाहन जांच किये जाने, गश्ती पर विशेष ध्यान देने, बैंक जांच नियमित रुप से करने का निर्देश दिया। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर नीरज वर्मा, नेहा निधि, जितेंद्र सहनी, अरविंद कुमार, सुप्रिया कुमारी सहित अन्य एसएचओ मौजूद थे।
Follow @BjBikash