Madhubani जिला के सकरी थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक के निकट शनिवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गयी। ट्रक चालक जहानाबाद जिले के ठुनुकपुर का था। चालक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक बालू लोड कर अनलोड करने के लिए मधुबनी आया था। वापसी के दौरान एनएच-27 पंचवटी चौक के निकट ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में लगे डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक चालक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
2
सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर गंभीर अवस्था में ट्रक चालक को सकरी के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने चालक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर सकरी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। वहीं, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दूरभाष पर दे दी है।
Follow @BjBikash