बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी में स्वीप प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा एवं भूमि सुधार रूप समाहर्ता राजू कुमार के द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।
1
इस अभियान में बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जीवीका दीदीयों के द्वारा हस्ताक्षर के साथ-साथ सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से इसे प्रचारित किया गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के द्वारा उपस्थित सभी जीविका दीदीयों को सम्बोधित करते हुए मतदान के महत्व एवं उसमें महिलाओं की भागीदारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
2
एसडीओ ने सभी जीविका दीदीयों से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने गांव मुहल्ला में सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागृत करेंगे। अंत में एसडीओ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान करने संबंधी शपथ दिलाया गया।
इस कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रणवतोष मिश्रा, जीविका के एसी, अनुमंडल कार्यालय के निर्वाचन कोषांग मे प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर, बटोही कुमार राय, नीतीश कामत, गुफरान अली, के अतिरिक्त स्मिता कुमारी उपस्थित थे।
Follow @BjBikash