बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय परिसर से बाइक चोरी होने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को बाइक चोरों ने एक बार फिर एक बाइक को दिनदहाड़े गायब कर दिया। बाइक अनुमंडल में चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पंचायत कार्यपालक सहायक धीरज कुमार का बताया जा रहा है।
1
मिली जानकारी के अनुसार धीरज कुमार डीसीएलआर कार्यालय में चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति में है। जो अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी अनुमंडल कार्यालय के पश्चिमीगेट के समीप लगा कर कार्य निष्पादन कर रहा था। कुछ देर के बाद जब बाहर निकला तो परिसर में लगे ग्लैमर बाइक गायब थी। जिसकी काफी खोजबीन की, लेकिन, बाइक कही नहीं मिली।
2
उधर, बाइक चोरी होने की सूचना पुलिस को दिए जाने की बात बताई गई है। आपको बता दे कि, अनुमंडल कार्यालय परिसर से करीब तीन माह के अंदर ये तीसरी बाइक चोरी की घटना सामने आ चुकी है। अनुमंडल कार्यालय परिसर के भीड़ भाड़ के इलाके से लगातार बाइक चोरी की घटना होने चोरों के बढ़ रहे मनोबल को दर्शा रहा है। फिलहाल, मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
Follow @BjBikash