बिहार बॉर्ड के मैट्रिक परीक्षा परिणाम में बेनीपट्टी प्रखण्ड के करही, बिचखाना व नवटोली गांव में संचालित आदित्य ट्यूशन सेंटर के छात्रों ने बेहतर परिणाम हासिल की हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर जानकारी देते हुए आदित्य ट्यूशन सेंटर के संचालक शिक्षक सुखदेव सर ने बताया कि 2024 में साल होने वाले मैट्रिक परीक्षार्थियों का यह अंतिम बैच था, जिसको लेकर जिस तरह से हमनें उम्मीद की थी, लगभग परिणाम भी वैसा ही आया है। 12 बच्चों ने 400 से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 350 से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 50 से अधिक हैं।
1
अपने कोचिंग के रिजल्ट को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि 2024 के रिजल्ट में रुपेश को 465 अंक, अंजली को 449 अंक, आकाश को 434 अंक, सुधाकर को 431 अंक, बाबू साहेब को 434 अंक, प्रियांशु को 458 अंक, प्रह्लाद को 428 अंक, इरशाद को 426 अंक, अंकित को 416 अंक, आदित्य को 406 अंक, खुशबु को 406 अंक, साधु को 400 अंक मिले हैं।
साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि यह आदित्य ट्यूशन सेंटर का अंतिम बैच था, दरअसल आदित्य ट्यूशन सेंटर के संचालक शिक्षक सुखदेव सर का हाल मे ही बीपीएससी द्वितीय चरण में शिक्षक के रूप मे चयन हुआ है, ऐसे में समय की अनुपलब्धता व शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार उन्होनें अपने कोचिंग के 25 साल के सफर को विराम देने का निर्णय लिया है।
2
हालिया वर्षों मे करही, बिचखाना व नवटोली गांव में संचलाइट होने वाले आदित्य ट्यूशन सेंटर पहले सिर्फ एक ही जगह से चला करता था, लेकिन सुखदेव सर के प्रयासों से आस पास के गांवों से भी बच्चे उनके पास आने लगे ऐसे में बच्चों कि सहूलियत के लिए उन्होनें बिचखाना व नवटोली में भी अपना सेंटर शुरू किया, जहां से काफी संख्या में हर साल बच्चे मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करते रहे। 25 वर्षों से संचालित उनके आदित्य ट्यूशन सेंटर से पढ़े बच्चे डॉक्टर, इंजिनियर, बैंकर, ASM, शिक्षक, ICSR में सफल हो चुके हैं।
Follow @BjBikash