बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी मुख्यालय के बीसीओ अभय कुमार का निधन हो गया है। उनके निधन पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
1
प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार (58) के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। जानकारी के अनुसार बीसीओ को सुबह में अचानक तबियत बिगड़ गयी। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। बता दें कि दिवंगत बीसीओ मूल रूप से अररिया जिले के फारबिसगंज के रहने वाले थे और बेनीपट्टी में एक निजी मकान में किराये पर रह रहे थे।
2
उनके निधन से सहकारिता व प्रखंड कार्यालय समेत इलाके में शोक की लहर दौर गयी है। उनके निधन पर सहकारिता कार्यालय और प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बीपीआरओ मधुकर कुमार की अध्यक्षता में शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रखंड सांख्यकी पर्यवेक्षक देवनारायण महतो, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक त्रिलोक झा, आनंद मोहन चौधरी, अमित कुमार, नवल किशोर चौधरी, रामविलास पासवान, बीसीओ सुरेश राम, मुख्यालय बीसीओ हिमांशु कुमार, बासोपट्टी बीसीओ पवन कुमार, प्रधान लिपिक श्रीप्रभाकर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू झा, पैक्स अध्यक्ष दीनानाथ झा व अजीत ठाकुर सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।
Follow @BjBikash