बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बसैठ चौक के निकट बीती रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिसमें दो युवक की मौत हो गयी। वहीं, एक बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। मृतक की पहचान रानीपुर गांव के सुदर्शन ठाकुर के पुत्र अरविंद ठाकुर (35) व चानपुरा पश्चिमी के सज्जन कामत के पुत्र सूरज कुमार (21) के रूप में हुई है। वहीं, जख्मी शिवम ठाकुर मृत अरविंद ठाकुर का पुत्र है।
1
मिली जानकारी के अनुसार अरविंद ठाकुर देर शाम करीब साढ़े आठ बजे दुकान पर लक्ष्मी पूजा कर अपने पुत्र को लेकर बाइक से घर लौट रहा था। वहीं, दूसरी तरफ से चानपुरा पश्चिमी के सूरज कुमार पेट्रोल पंप से तेल लेकर घर जा रहा था।
2
बसैठ चौक के पूर्वी भाग के नर्सरी के समीप दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गयी। जिसमें दोनों का सिर फट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अरविंद ठाकुर व उसके पुत्र को दरभंगा भेज दिया। जहां डीएमसीएच जाने के दौरान अरविंद की मौत हो गयी। उधर, मधुबनी के एक निजी अस्पताल में इलाज केलिए गए सूरज कुमार की भी मौत हो गयी। उधर, शव के गांव पहुँचने पर मातम पसर गया।
बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार, देव कुमार शर्मा मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए मधुबनी भेज दिया। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash