मधवापुर(मधुबनी)। प्रखंड के साहर उत्तरी पंचायत के केरवा पनसलवा अनुसूचित जाति बस्ती में जीएस ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा दीपावली को लेकर बच्चों के बीच मिठाई देकर खुशियां बांटी गई।
1
जहां उपहार पाते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष धीरज ठाकुर ने बताया कि दीपावली हिंदू धर्म के सभी त्योहारों में से एक प्रमुख है।
2
इसी को देखते हुए हमारी संस्था असहाय और महादलित बस्ती के बच्चों में मिठाई, कैंडल समेत कई तरह के सामग्री बांटी जा रही है। वही स्थानीय वार्ड सदस्य सुंदर सदाय के साथ बस्ती के लोगों ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष धीरज ठाकुर द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है। दीपावली के दिन मिठाई देकर उन्होंने बच्चों की खुशी को दोगुना कर दिया है। मौके पर जोगेंद्र सदाय, सुरेंद्र सदाय, नरेश सदाय, भोला सदाय, सितली देवी, शांति देवी, गीता देवी और निर्मला देवी समेत कई लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash