बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के शिवनगर गांव में कुत्ते के कहर से लोगों भयाक्रांत है। शिवनगर में अबतक दस लोगों को डॉग बाईट के मामले सामने आ चुके है।
1
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में गोलू कुमार(7), रामेश्वर महतो के पुत्र शिवम कुमार महतो (09), भोगारथ साह, संतोष बैठा के तीन वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार बैठा व चंद्रमोहन साह के पुत्री नंदनी कुमारी को कुत्ते ने बाईट किया है। दो पीड़ितों को इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य लोग दरभंगा के जाले अस्पताल पहुँचे है।
2
बताया जा रहा है कि विगत कुछ दिनों से कुत्ता के काटने की संख्या बढ़ गयी है। आम लोग कुत्ता को देखते ही भाग जाते है। खासकर, बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे है। हालांकि, बताया जा रहा है कि मंगलवार के सुबह कुत्ता को घेरकर मार दिया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
Follow @BjBikash