बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोक आस्था के महान पर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है। नगर पंचायत के द्वारा जहां छठ घाट की साफ-सफाई कराई जा रही है। वहीं, मंगलवार को कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सहायक विद्युत अभियंता सुनील कुमार व जेई पवन कुमार ने बेनीपट्टी डिवीजन के दर्जनों छठ घाट का जायजा लिया।
1
मिली जानकारी के अनुसार बिजली एसडीओ व जेई ने जरैल, संसारी पोखरा, पिलुआही पोखरा, सरिसब, धकजरी आदि कई गांव के छठ घाट का जायजा लिया। इस दौरान बिजली एसडीओ ने जेई को घाट के आसपास अथवा मुख्य सड़क के नीचे जर्जर अथवा खतरनाक हो चुके तार को बढ़ने एवं जहां तार लटक रहा हो, उस तार को यथासंभव ऊपर किये जाने को कहा।
2
बिजली एसडीओ ने कहा कि, जहां भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर हो, उस सभी पर जल्द पहल होना चाहिए। इसमें लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। बिजली एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि विभागीय अधिकारी के आदेशानुसार जांच पड़ताल की गई है। जहां हर घाट का जायजा लेकर एहतियातन कार्रवाई करने को कहा है।
Follow @BjBikash