बेनीपट्टी संसारी मोड़ के समीप संचालित मे. कौशल्यनाथ सर्विसेज द्वारा ग्राहकों के लिए इंडियन ऑयल फेस्टिवल ऑफर के तहत लाये गये कूपन का कल दीपावली के दिन लकी ड्रा होने जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर 9 सितम्बर को शुरुआत की गई थी, जिसमें पेट्रोल-डीजल की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को कई तरह के उपहार देने की बात कही गई थी.
1
₹400 रूपये के पेट्रोल खरीददारी पर 1 कूपन, वहीं ₹700 रूपये के पेट्रोल की खरीददारी पर ग्राहकों को 2 कूपन दिया गया, डीजल में क्रमशः ₹1000 व ₹1500 की खरीददारी पर 1 व 2 कूपन ग्राहकों को मिला है. जिसमें लकी डॉ में LED टीवी, मिक्सर मशीन, सीलिंग फैन व चौथे से दशवें नम्बर तक के लकी प्रतिभागी को LED बल्ब दिया जायेगा. इस लकी कूपन में हजारों ग्राहकों ने कूपन लिया है, जिन्हें कल ड्रा का इंतजार रहेगा.
2
इस बाबत जानकारी देते हुए मे. कौशल्यनाथ सर्विसेज के प्रबन्धक रंजन प्रधान ने बताया कि रविवार को दोपहर बेनीपट्टी संसारी मोड़ के समीप संचालित मे. कौशल्यनाथ सर्विसेज पर ही दिन के 12 से 1 बजे के बीच लकी ड्रा को खोला जायेगा. जो कि ग्राहकों के सामने व ग्राहक ही तमाम लकी ड्रा को बक्से से निकालेंगे, ताकि किसी भी तरह प्रतिभागियों को आपत्ति ना हो. साथ ही रंजन प्रधान ने बताया कि जो ग्राहक कूपन लिए हैं, वह कोशिस करें कि तय समय पर अपने कूपन के साथ पेट्रोल पम्प पर पहुँच जाएं.
रंजन प्रधान ने यह भी बताया कि रविवार को इस ईनामी कूपन के ड्रा के साथ फिर से नया कूपन ऑफर लॉन्च किया जा रहा है, विंटर धमाका में इस बार 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 10 स्पीकर, 20 ट्राली बैग, 50 आयरन, 100 वाटर बोतल लकी ग्राहकों को मिलने वाला है. जिसका ड्रा नए साल से पहले हो जायेगा .
Follow @BjBikash