बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा के अध्यक्षता में बुधवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई। बैठक में एमओ श्री झा ने सभी पीडीएस विक्रेताओं को आगामी 31 दिसंबर तक हर हाल में आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, राशनकार्ड में प्रविष्ट हर लाभुकों का आधार सीडिंग होना है। इसे हर विक्रेता गंभीरता से लेकर राशनकार्ड धारियों से संपर्क बना कर कराये।
1
एमओ ने कहा कि, अगर तय समय पर सीडिंग नहीं कराए जाने पर उक्त यूनिट का खाद्यान्न बंद कर दिया जाएगा। जिन लाभुकों का सीडिंग होगा, वैसे ही लाभुकों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा।
2
वहीं, एमओ ने सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को लाभुकों के साथ मधुर व्यवहार बनाये रखने, सही कीमत व वजन पर खाद्यान्न मुहैया कराने और समय पर दुकान खोलने का भी सख्त निर्देश दिया, कहा कि, समय अवधि में दुकान बंद पाए जाने पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। बैठक में पिंटू झा, विजय कामत, रमन कुमार साह, दिलीप कुमार, रोहित कामत, हेम नारायण झा, सुकेश झा, छोटेलाल यादव, सरिता देवी, ममता कुमारी, राजीव कुमार राउत, राजेश पासवान, महेंद्र बैठा, महेंद्र राम, सागर देवी, देवेंद्र यादव, रानी कुमारी, विजय साह, गंगाधर महतो, लक्ष्मी साह, कृष्ण कुमार झा, दीपक झा मंटू, पवन पाठक आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash