हरलाखी(मधुबनी)। खिरहर थाना को अब नए भवन की सौगात मिलने वाली है । नए भवन के लिए बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से पांच करोड़ 40 लाख की लागत से हिसार गांव स्थित बलुआहा पोखर के नजदीक भव्य भवन का निर्माण किया जायेगा।
1
सोमवार को एसडीपीओ नेहा कुमारी व भवन निर्माण निगम के सहायक अभियंता निजानंद मंडल के द्वारा भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, एसआई दिनेश ओझा, रामप्रवेश राय, भवन निर्माण के कनीय अभियंता राम बाबू राय, जेडीयू नेत्री सरिता देवी, पूर्व प्रमुख राजेश कुमार पांडेय उर्फ बालाजी, पूर्व मुखिया राकेश कुमार पांडेय उर्फ मुरारी, अनिल भारती, बौड़हर मुखिया रेखा देवी, अतुल ठाकुर, बिपुल ठाकुर, बलराम यादव, रामसेवक यादव, रूपेश कुमार, निशांत चौधरी, मनोज पासवान व धर्मेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
2
भवन निर्माण के सहायक अभियंता ने बताया कि यह भवन करीब एक एकड़ के क्षेत्रफल में बनाया जायेगा। जिसमे एक जी प्लस-3 का चरमंजिला भवन एवं आउट हाउस सहित चारदीवारी शामिल है। यह भवन करीब 16 महीने की अवधि में पूर्ण किया जायेगा।
Follow @BjBikash