बिहार में सरकारी स्कूलों में मिलने वाली छुट्टियों को लेकर एक बार फिर से बिहार की सियासत गरमाई हुई है। दरअसल बिहार सरकार ने साल 2024 के लिए स्कूलों में अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन जैसे त्यौहारों पर छुट्टी नहीं है। इस पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोल दिया है।

1

बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह के बाद अब बीजेपी के एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने भी महागठबंधन सरकार व नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तुष्टीकरण की राजनीति करने में माहिर है, सत्ता की लालसा व एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए वह हिन्दुओं की आस्था के साथ हर संभव खिलवाड़ कर रहे हैं। इनकी सोच ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में नीतीश सरकार बिहार को इस्लामिक स्टेट घोषित भी ना कर दें। नीतीश कुमार इसी दिशा में वह आगे बढ़ रहे हैं। यह तुगलकी फरमान जारी करने वाले सीएम नीतीश कुमार जल्द से जल्द इसे वापस लें व नया कैलेंडर जारी करें।

2

जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने उर्दू स्कूलों में जुमे के दिन यानी शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी घोषित कर दिया है। साथ ही  2024 कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मावकाश  केवल विधार्थियों के लिए होगा। इस दौरान विद्यालयों के  शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को सरकारी कैलेंडर के अनुसार स्कूल आना होगा। इसके साथ ही विभाग ने हिंदूओं के पर्व रक्षाबंधन, महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, मकर संक्रांति, तीज, विश्वकर्मा पूजा और जितिया सहित अन्य त्योहारों की छुट्टी को रद्द कर दिया है। दुर्गा पूजा, छठ आदि त्योहारों की छुट्टियों को कम कर दिया गया है। दूसरी ओर मुस्लिमों के त्योहारों में ईद, मुहर्रम और बकरीद की छुट्टी बढ़ा दी गई है।



आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post