भाजपा के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर को फिर से पार्टी के तरफ से नई और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। घनश्याम ठाकुर को बिहार भाजपा उत्तर बिहार का सह संयोजक बनाया गया है। इस बाबत मिली नई जिम्मेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए MLC घनश्याम ठाकुर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा मुझे बिहार प्रदेश भाजपा उत्तर बिहार प्रांत के सह-संयोजक जैसा प्रतिष्ठापूर्ण दायित्व दिया गया है।
1
रक्षाबंधन जैसे शुभ दिन पर भाजपा के केन्द्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व और खासकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जता कर मुझे जो नई जिम्मेवारी सौंपी है। मैं उसे पूरी निष्ठा के साथ राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित रहूंगा और पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास करूंगा।
2
घनश्याम ठाकुर को मिले नए दायित्व को लेकर मधुबनी के बीजेपी सांसद अशोक यादव, बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल,विधायक अरुण शंकर प्रसाद, भाजपा नेता शिवशंकर पांडेय, विमल झा, राजीव देव, लाल गोविंद झा, नरेश यादव, मदन कर्ण, शैलेन्द्र झा, रणधीर ठाकुर, रौशन मिश्रा, संतोष झा, रमेश चंद्र मिश्र, रविन्द्र सिंह, उमाशंकर गुप्ता, बबलू गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है