जयनगर(मधुबनी)।
थाना क्षेत्र के बलुआ टोल गांव में नाबालिग युवती का अगवा कर हत्या मामले में रविवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना देते हुए मृतका के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। 

1

नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, हनुमान मोर, भारतीय मुसहर परिवार के राष्ट्रीय महासचिव लालदेव सदाय, विनोद सदाय, मुसहर सेवा समिति के उत्तर बिहार प्रांतीय जिलाध्यक्ष राम श्रेष्ठ सदाय, नंद बिहारी सदाय, राम विलास ढांगर, राजद वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार यादव, जदयू अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष राम नरेश चौपाल, बीएसपी जिलाध्यक्ष घुरन सदाय, विकास कुमार राम, हरिओम सिंह घूरन दास, रोहित महरा, संजय महरा, अनिल महतों समेत अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने पीड़ित परिवार से भेंट कर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

2

मुख्य पार्षद ने कहा कि घटना की हम घोर निंदा करते हैं। यह जघन्य अपराध है। हम पुलिस प्रशासन से मांग करतें हैं कि इस घटना की सही जांच कर मामले का उद्भेदन करे एवं अन्य दोषी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। मुख्य पार्षद ने अपने स्तर से हर संभव मदद का भरोसा देते हुए प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की। 

भारतीय मुसहर परिवार के राष्ट्रीय महासचिव लाल देव सदाय ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ है। पुलिस कप्तान से मांग करतें हैं कि इस तरह का जघन्य अपराध करने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में बक्शा नहीं जाना चाहिए। ऐसे गुनाह करने वाले लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए। 

ऐसे लोग समाज को दुषित कर रहा है। बिहार सरकार और स्थानीय प्रशासन इस पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है। बीएसपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा मामला खासकर दलित परिवारों में की जाती है। घटना में दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है। लेकिन इस घटना में शामिल अन्य आरोपी व गिरोह संचालक को पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करें। उन्होंने सरकार से मुआवजा की मांग करतें हुए इस घटना में जुङे अन्य गिरोह के सदस्यों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post