बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी के पतौना ओपी क्षेत्र के कठैला गांव में एक विवाहिता की हत्या पीट पीटकर कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस कांड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका की पहचान फिरदौस परवीन (25) के रूप में हुई है।
1
मृतका की शादी करीब दो वर्ष पूर्व दिल्ली में हुई थी। उसने मो. आदम के साथ प्रेम-विवाह किया था। मृतका एक सप्ताह पूर्व ही ननिहाल आयी थी। 24 जून को उसका पति मो.आदम कठैला ले गया था।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पतौना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजकर जांच शुरू कर दी। मामले को लेकर मृतका के नाना मो.शाकिर ने थाना में पति, जेठ, सास-ससुर समेत आठ व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
2
एफआईआर में वादी ने बताया है कि, उसकी नतिनी से दो लाख रुपये व बाइक की डिमांड की जा रही थी। बताया गया है कि मृतका का पति दूसरी शादी करने के चक्कर में था। जिस वजह से उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।
पतौना ओपी प्रभारी प्रह्लाद शर्मा ने बताया कि मृतका के बदन पर जख्म के निशान थे। उधर, कांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर परिजनों में बदहवासी का माहौल है।
Follow @BjBikash