मधवापुर(मधुबनी)। साहरघाट थाना के त्रिमुहान पूल के पास तेज रफ्तार में जा रहे एक बाइक पूल के नीचे धौंस में गिर गई।जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
1
घायलों की पहचान मधवापुर थाना के बासुकी निवासी राजेश मंडल व दीपक मंडल के रूप में की गई है। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हुए राजेश मंडल की भांजी के मटकोर समारोह में भाग लेने बासुकी से बसैठ जा रहे थे, जहां त्रिमुहान पूल के पास संतुलन बिगड गयी और बाइक पूल के नीचे जा गिरी।
2
जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सको ने राजेश की स्थिति नाजूक देख डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. वहीं दीपक का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है. फिलहाल साहरघाट थाना पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंच सकी थी।
Follow @BjBikash