बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के अरेर उत्तरी पंचायत में एसडीएम मनीषा ने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जांच कीं। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमुआरी पश्चिम का निरीक्षण किया, जहां नामांकित 139 में 55 बच्चें एवं सभी पांचों शिक्षक उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां सीएचओ एवं एएनएम से केंद्र में उपलब्ध दवाओं व स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंच रहे मरीजों को मिलने वाली सेवाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसडीएम ने सीएचसी के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों से पेंशन के संबंध में भी पूछा गया, जहां मौजूद ग्रामीणों ने पेंशन नही मिलने की बात कही।

1

इसके बाद उन्होंने जमुआरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 285 एवं 288 की जांच कीं। जहां केंद्र 285 महज 22 बच्चें मौजूद थे लेकिन 26 बच्चों की उपस्थिति बनायीं गयी थी। बच्चों को नाश्ता नही दिया गया था, हालांकि सेविका-सहायिका मौजूद थीं। वहीं केंद्र 288 पर भी 22 बच्चें एवं सेविका-सहायिका उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम ने मनरेगा योजना से करीब 2.5 लाख रुपये की लागत से रामसागर चौधरी के निजी जमीन पर हुए वृक्षारोपण कार्य का भी जायजा लिया। वार्ड 13 में पीएचइडी के जलापूर्ति योजना के पाइप से पानी निकलकर बह रहा था। उन्होंने ममता कुमारी के पीडीएस दुकान की भी जांच की।

2

हालांकि एसडीएम जब पहुंची, उस समय दुकान बंद मिली. एसडीएम ने राघव चौधरी के पैक्स गोदाम एवं जनवितरण पीडीएस की भी जांच कीं। वहां उन्होंने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, माप-तौल समेत अन्य पंजियो तथा अनुज्ञप्ति का भी अवलोकन कर कई निर्देश दिये। इसके अलावे एसडीएम ने बीचखाना में आवास योजना की जांच कीं और लाभुकों से बात कर कई जानकारी हासिल कीं।

मौके पर मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, बीसीओ ललन कुमार, बीइओ अरविंद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विक्रांत सिंह, जेइ ओमप्रकाश गुप्ता, पंचायत सचिव, आवास सहायक गगन झा, रोजगार सेवक व कार्यपालक सहायक प्रसुन कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post