बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पाली पंचायत के ध्रुव प्रसाद साह ने मनरेगा योजना में अनियमितता कर राशि बंदरबांट किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। उन्होंने दिए गए आवेदन में कहा है कि, पाली में मनरेगा योजना के संचालन में लगातार अनियमितता की जा रही है।
1
रोजगार सेवक के मिलीभगत से राशि का बंदरबांट हो रहा है। इससे पूर्व भी शिकायत हुई तो जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई। आवेदक ने दिए गए आवेदन के साथ शपथ पत्र देते हुए कहा है कि पाली के पंचायत भवन से विकास मिश्रा के घर तक और रजौन में मदरसा से वशीर नट के घर तक हुए पीसीसी की जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि, दोनों योजना स्थल पर पूर्व से ही खरंजा था। योजना के स्टीमेट के अनुसार ईंट को उखाड़-गाड़ और खराब ईंट के जगह नए ईंट का प्रावधान किया गया। परंतु, फोटोग्राफी के लिए एक दो जगह पर ईंट रखकर पुराने जगह पर ही ढलाई का कार्य किया गया और मिट्टी व ईंट के पैसे को निकासी किये जाने की साजिश हो रही है। आवेदक ने बताया है कि उक्त पाली का रोजगार सेवक बर्री पंचायत में भी है। जहां से अनियमितता के कई आरोप रोजगार सेवक पर लग चुके है।
2
आवेदक ने दिए गए आवेदन में डीएम से निष्पक्ष जांच कराए जाने और साक्ष्य के तौर पर वीडियो व फोटो उपलब्ध होने की बात कही है।
Follow @BjBikash