बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के जिला परिषद सदस्य अलका झा ने बेनीपट्टी एसडीएम को आवेदन देकर बलहा में हुए मिट्टी खनन मामले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। जिप सदस्य ने कहा कि, अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना देंगी।
1
श्रीमती अलका झा ने बताया है कि परजुआर के कचहरी सचिव पप्पू कुमार झा के खिलाफ जल संसाधन विभाग के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। ग्राम कचहरी सचिव पद पर न्यायिक पद पर कार्यरत व्यक्ति के खिलाफ 40-45 लाख के अवैध खनन एवं सरकारी संपत्ति चोरी का आरोप लगा है।
2
आरोपी व्यक्ति अपने पद का धौंस जमाते हुए सबूत नष्ट करने का प्रयास कर रहा है और गवाह को धमका रहा है।जिससे जांच प्रभावित की जा सके।
जिप सदस्य ने ग्राम कचहरी सचिव के अनुबंध को खत्म करने की अनुशंसा की भी मांग की है। एसडीपीओ को भी उक्त आवेदन प्रेषित की गई है।
Follow @BjBikash