बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पड़े पदों पर चुनाव हेतु सोमवार को सरपंच पद के 2, वार्ड सदस्य के 1 एवं वार्ड पंच पद के लिए 3 समेत 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
1
जिसमें त्योथ पंचायत के सरपंच पद के लिये राम सोगारथ कामत व वशिष्ठ कुमार झा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं पाली पंचायत के वार्ड 8 के वार्ड सदस्य पद के लिये टिंकू साह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कपसिया पंचायत के वार्ड 5 के वार्ड पंच पद के लिए संजय महतो तथा वार्ड 6 के मो. शाहिद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
2
जबकि ढ़ंगा पंचायत के वार्ड 1 से वार्ड पंच पद के लिये विनोद कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि त्योथ पंचायत में ग्राम कचहरी के सरपंच पद, पाली पंचायत के वार्ड 8 के वार्ड सदस्य, वार्ड 2 के वार्ड पंच, परजुआर पंचायत के वार्ड 2, 8, 9 के वार्ड पंच, कपसिया पंचायत के 5 व 6, शाहपुर पंचायत के वार्ड 2 के वार्ड पंच, अरेर दक्षिणी के वार्ड 2 और अरेर उत्तरी के वार्ड 8 के वार्ड पंच, परसौना पंचायत के वार्ड 8 के वार्ड पंच और ढंगा पंचायत के वार्ड 1 के वार्ड पंच समेत 13 प्रतिनिधियों का पद रिक्त है।
जिसके चुनाव के लिये बीते बुधवार से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई है और मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। इस तरह प्रखंड में एक सरपंच, एक वार्ड सदस्य व 11 वार्ड पंच समेत कुल 13 पदों के विरुद्ध चुनाव होने हैं।
इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. रविरंजन ने बताया कि 9 मई तक नामांकन, 11 मई को संवीक्षा, 15 मई को नामांकन वापसी की तिथि और चुनाव चिन्ह का आवंटन, 25 मई मतदान व 27 मई को मतगणना कराये जाने की तिथि निर्धारित है।
Follow @BjBikash