मधुबनी जिले के बासोपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली शराब को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार शराब तस्कर मछली ले जाने वाली हांड़ी में मछली के जगह 180 बोतल नेपाली देशी शराब रखकर राम जानकी कॉलेज के पीछे पीपल पेड़ के पास बेच रहा था।
1
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब को बरामद कर लिया।जहां तस्कर की नजर पुलिस पर गयी तो,शराब की हांड़ी को छोड़ भागने लगे, जिसे पुलिस बल ने खदेड़ा, लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।
2
गौरतलब है कि एक ओर जहां शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तरह तरह का हथकंडे अपना रही है, वहीं शराब तस्कर भी एक पर एक जुगाड़ के माध्यम से तस्करी के फिराक में रहते है।
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Follow @BjBikash