बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक की सूचना अधिकांश राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को नहीं देने पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद कुमार झा ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा है कि यह बैठक महज एक खानापूर्ति बनकर रह गई है।
1
जबकि इस बैठक का उद्देश्य जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधि से सुझाव लिया जाना है। विगत दो बैठकों की सूचना कुछेक दल के प्रखंड अध्यक्ष को छोड़कर अन्य किसी राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष या प्रखंड प्रतिनिधियों को नहीं दी गई।
2
इस तरह के संवेदनशील मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक को महज कागजी खानापूर्ति तक सीमित करना चिंतनीय एवं खेद का विषय है। उक्त तथ्यों पर यदि जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो राजनीतिक दल के समस्त प्रतिनिधि आपसी सहमति बनाकर इसका विरोध करेंगे। उक्त बातों पर अनुमंडल पदाधिकारी को शीघ्र विवेकपूर्ण विचार करना चाहिए।
Follow @BjBikash