मधुबनी। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष शंकर झा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा उपस्थित थे।
l
दूरदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन सुनें फिर उसके बाद जनसंघ काल के पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान पाग दोपट्टा से किया गया। फिर सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता शंकर झा जिलाध्यक्ष एवं संचालन जिला महामंत्री देवेंद्र कुमार यादव ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल में गांव गरीब किसान एवं महिलाओं की चौमुखी विकास हुआ है। जनसंघ से भाजपा तक के सफर के बाद में विस्तार से जानकारी दी ।धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष संजय पांडे ने किया ।
2
कार्यक्रम में मधुबनी जिला के संस्थापक अध्यक्ष गंगाराम झा , अयोध्या पासवान , परमेश्वर ठाकुर , सत्यनारायण मंडल , अवध यादव ,विनोद करण , जगदीश देव , रामएकबाल ठाकुर ,विष्णु देव सहनी , रामविलास यादव , रामचरित्र कुशवाहा , राम लखनजी , रामचंद्रन , प्रोफ़ेसर रविंद्र नाथ पांडे , मोहन पंजियार ,चेतन राजपाल , रामेश्वर सैनी , सीताराम साहू , तेज नारायण ब्रम्हर्षि ,मदन श्रीवास्तव , संजीव कुमार बादल, प्रमोद सिंह , राधा देवी , पूनम सिंह ,अरुण कान्त झा , लक्ष्मी कुमारी , मीन देवी , मीना देवी , प्रतिमा रंजन , सुबोध चौधरी , मनोज कुमार मुन्ना ,अशोक राम ,बद्री राय , पिंटू रौनियर , कन्हैया कुमार ,शंकर झा आदि उपस्थित हुए।
Follow @BjBikash