बेनीपट्टी मुख्यालय में Dr Lal PathLabs कल यानी 1-2 अप्रैल को फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन करने जा रहा है. जहां शुगर, हीमोग्लोबिन, कैल्सट्रॉल और कैल्शियम की निःशुल्क जांच की जाएगी. इसके लिए मात्र 10 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लिए जाएंगे.

1

1 व 2 अप्रैल को यह मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा जहां लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे. बेनीपट्टी के पुरानी सरकारी अस्पताल के पास Dr Lal PathLabs का अधिकृत जांच घर शुभम डायग्नोसिस है. जहां यह जांच कराये जा सकते हैं.

2

Dr Lal Path Labs में आयोजित होने वाले इस मेगा हेल्थ कैंप में फ्री जांच के साथ-साथ कुछ टेस्ट डिस्काउंट के साथ किए जाएंगे जहां यूरिक एसिड ₹110 की जगह ₹20 में, टीएसएच 180 की जगह ₹60 में, HbA1C 400 की जगह ₹199 में और विटामिन डी की जांच 1100 की जगह ₹699 में कराई जा सकेगी. इसके साथ ही आप हेल्थ पैकेज पर भी 20% से 30% की छूट का फायदा उठा सकते हैं.  

यह छूट फिलहाल सिर्फ 1 व 2 अप्रैल के लिए है. इसके लिए आप अभी  Dr Lal PathLabs का अधिकृत जांच घर शुभम डायग्नोसिस को 9572233090 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post