बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट बोर्ड के कार्यालय पर जारी किया गया. अब स्टूडेंट्स रिजल्ट को ऑनलाइन biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल कुल पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा.

1

इधर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 के स्टेट टॉपरों में मधुबनी के पांच छात्रों ने अपना स्थान बनाया है. एक साथ पांच छात्रों का स्टेट टॉपर में शामिल होना जिले के लिए ख़ुशी की बात है.

बिहार स्टेट टॉपरों में आठवें स्थान पर सार्वजनिक उच्च विद्यालय, बरुआर के छात्र दिवाकार झा हैं, जिन्हें 478 अंक मिले हैं.

2

स्टेट टॉपर में नौवें स्थान पर मधुबनी के तीन छात्र संयुक्त रूप से कब्जा जमाये हुए हैं, जिनमें आईएस उच्च विद्यालय, बासोपट्टी के छात्र अंकित कुमार झा 477 अंक प्राप्त कर, सार्वजनिक उच्च विद्यालय नरहिया के छात्र मोनू कुमार भी 477 अंक प्राप्त कर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिद्धप परसाही लदनियां के छात्र गणेश कुमार सिंह भी 477 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं.

जबकि खुटौना हाई स्कूल के दो छात्र टॉपर सूची में हैं, जिनमें नीतीश कुमार यादव व प्रजव्ल कुमार, दोनों छात्र संयुक्त रूप से 476 अंक हासिल कर टॉपर सूची में 10 वें स्थान पर हैं


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post